Followers

Showing posts with label नाम करेगा .............. Show all posts
Showing posts with label नाम करेगा .............. Show all posts

Wednesday, December 18, 2013

पापा कहते हैं बड़ा , नाम करेगा .............


छंद कुण्डलिया :
(१)
पापा कहते हैं बड़ा , नाम  करेगा  पूत
होगी बेटे से  अहा , वंश - बेल मजबूत
वंश - बेल मजबूत , गर्भ में  बेटी मारी
क्यों बेटे की चाह , बनी  इनकी लाचारी
नहीं करो यह पाप,नहीं खोना अब आपा
बेटा - बेटी एक , समझ लो मम्मी-पापा ||

(२)
पापा कहते है बड़ा , नाम करेगा  लाल
इच्छायें सब थोप दीं , बेटा हुआ हलाल
बेटा हुआ हलाल, न कर पाया मनचीता
खूब लगे प्रतिबंध, व्यर्थ में जीवन बीता
अभियंता का स्वप्न, कुदाली गैंती  रापा
हैं  बेटे के  हाथ , बहुत  पछताये पापा ||

(३)
पापा  कहते हैं  बड़ा , नाम  करेगा पुत्र
पहले  प्रतिभा भाँपिये,यही सरलतम सूत्र
यही सरलतम सूत्र , टोकना नहीं निरंतर
सब हो युग अनुरूप,न हो पीढ़ी का अंतर
सफल हुये वे लोग , जिन्होंने अंतर ढाँपा
साथ बढायें पाँव , पुत्र औ’ मम्मी - पापा ||

अरूण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)