Followers

Monday, March 6, 2017

आम गज़ल .....

आम गज़ल .....

आम हूँ बौरा रहा हूँ
पीर में मुस्का रहा हूँ ।

मैं नहीं दिखता बजट में
हर गज़ट पलटा रहा हूँ ।

फल रसीले बाँट कर बस
चोट को सहला रहा हूँ ।

गुठलियाँ किसने गिनी हैं
रस मधुर बरसा रहा हूँ ।

होम में जल कर, सभी की
कामना पहुँचा रहा हूँ ।

द्वार पर तोरण बना मैं
घर में खुशियाँ ला रहा हूँ ।

कौन पानी सींचता है
जी रहा खुद गा रहा हूँ ।

मीत उनको “कल” मुबारक
“आज” मैं जीता रहा हूँ ।

“खास” का अस्तित्व रखने
“आम” मैं कहला रहा हूँ ।

- अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)

6 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 09-03-2017 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2603 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. तरवे नमोsस्तु
    (वृक्ष को नमस्कार हो)

    छायामन्यस्य कुर्वन्ति तिष्ठन्ति स्वयमातपे ।
    फलान्यपि परार्थाय वृक्षा: सत्पुरुषा इव ॥

    सरलार्थ : -- वृक्ष सज्जनों की भांति स्वयं धुप में रहते हैं, दूसरों को छाया करते है व् फल देते हैं अत: वृक्ष को नमस्कार हो ।

    ReplyDelete