Followers

Sunday, July 20, 2014

कुंडलिया छन्द :



(१) कहाँ बदला है मौसम.............

पिसते  हरदम ही  रहे, मन में  पाले टीस
तुझको भी मौका मिला, तू भी ले अब पीस
तू भी ले अब पीस , बना कर  खा ले रोटी  
हम  चालों के बीच , सदा चौसर की गोटी
पूछ  रहा  विश्वास , कहाँ  बदला है मौसम
घुन  गेहूँ  के  साथ, रहा है  पिसते हरदम  ||

(२) दूर काफी है दिल्ली ........

बिल्ली है सम्मुख खड़ी , घंटी बाँधे कौन
एक अदद  इस प्रश्न पर , सारे चूहे मौन
सारे  चूहे  मौन , घंटियाँ  शंख  बजाते
मजबूरी  में  नित्य , आरती सारे  गाते
लिया सभी ने जान, दूर काफी है दिल्ली  
घंटी बाँधे कौन , खड़ी सम्मुख है बिल्ली  ||

अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)

7 comments:

  1. इस बार बिल्ली को घंटी बांधना आसान नहीं होने वाला ...
    मस्त हैं दोनों कुण्डलियाँ ...

    ReplyDelete
  2. रचना मन को लुभा गई

    ReplyDelete
  3. दोनों कुण्डलियाँ बहुत उम्दाै हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बेहतरीन है दोनों कुण्डलियाँ , मज़ा आ गया

      Delete
  4. मित्र अरुण भाई बहुत ही सुन्दर ढंग से बड़ी सहजता से आपने कलम रुपी तलवार से व्यवस्था पर जो करारी चोट की है ऐसी जादूगरी हर एक के पास नहीं है चोट भी किया घाव भी नहीं हुवा उत्कृष्ट कुंडली है

    बहुत सुन्दर है

    ReplyDelete
  5. बहुत सारे पिस रहे हैं और बहुत सारे उन्हें पीस कर पीस-पीस में बांट रहे हैं। फिर भी पीसने वालों के मन में पीस नहीं है।

    कुंडलियों में जकड़कर मारने वाली कुंडलियां !

    ReplyDelete