Followers

Monday, April 23, 2012

सुर्ख लबों पर कड़वी बातें


सुर्ख   लबों   पर कड़वी   बातें
फबती नहीं,  प्रिये   ना बोलो
या  तो  रंग  लबों  का  बदलो
या   फिर  थोड़ा  मीठा   बोलो ......................................

तुमसे   भी   बेहतर  चेहरे   हैं
उन   पर  भी  यौवन  ठहरे हैं
नाक नक्श हैं  तीखे – तीखे
आँखों   में   सागर   गहरे   हैं

सच  कहने   से कब  रोका है
सच्चा  बोलो    मधु-सा  बोलो
सुर्ख   लबों   पर कड़वी   बातें
फबती  नहीं,  प्रिये    ना बोलो.......................................

यह    सुंदरता    आवा - जाही
सूरज  –  चंदा   बने   गवाही 
यौवन -संझा  ढलती है नित
रजनी आती   लिये   सियाही

जीवन  की  नश्वरता   समझो
जब  भी  बोलो  , अच्छा   बोलो
सुर्ख   लबों   पर कड़वी   बातें
फबती  नहीं,  प्रिये    ना बोलो........................................


एक नजर इधर भी सियानी गोठ   http://mitanigoth2.blogspot.com

अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
विजय नगर, जबलपुर (म.प्र.)





15 comments:

  1. जीवन की नश्वरता समझो
    जब भी बोलो , अच्छा बोलो
    सुन्दर!

    ReplyDelete
  2. जीवन की नश्वरता समझो
    जब भी बोलो , अच्छा बोलो

    कबीर की ये पंक्तियाँ याद आ गईं---
    बानी ऐसी बोलिए मन का आपा खोए
    औरों को शीतल करे आपहु शीतल होए

    ReplyDelete
  3. वाह..................

    बहुत बहुत सुंदर....
    आनंद आया पढ़ कर..

    सादर.
    अनु

    ReplyDelete
  4. तुमसे भी बेहतर चेहरे हैं
    उन पर भी यौवन ठहरे हैं
    नाक नक्श हैं तीखे – तीखे
    आँखों में सागर गहरे हैं

    सर्वोत्तम पंक्तियाँ -
    बधाई अरुण भाई जी ।

    सादर

    धोबी माली ठेले-वाला,ड्राइवर हाकर मेले-वाला
    मिश्री-डली घोल के रखती, जैसे हो पहचान पुरानी ।

    रंग-रूप यौवन है धोखा, चलते चलते ढल जाएगा-
    कडुवाहट से कान पके मम, प्रिये बोल अब मीठी बानी ।।

    ReplyDelete
  5. ''सुर्ख लबों पर कड़वी बातें
    फबती नहीं,प्रिये ना बोलो
    या तो रंग लबों का बदलो
    या फिर थोड़ा मीठा बोलो''
    क्या खूब लिखा है अरुण जी,बधाई.

    ReplyDelete
  6. सच कहने से कब रोका है
    सच्चा बोलो मधु-सा बोलो
    सुर्ख लबों पर कड़वी बातें
    फबती नहीं, प्रिये ना बोलो........... पर सब कटु ही होता जा रहा है

    ReplyDelete
  7. जीवन की नश्वरता समझो
    जब भी बोलो , अच्छा बोलो
    सुर्ख लबों पर कड़वी बातें
    फबती नहीं, प्रिये ना बोलो...........
    सच्चा तो अक्सर कड़ुवा ही लगता है .... सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुन्दर भावों से सजी कविता..

    ReplyDelete
  9. सुन्दर भावों से सजी कविता |मधुर भाषा बोलने पर जोर देती हुईअच्छी प्रस्तुति |
    आशा

    ReplyDelete
  10. जब भी बोलो , अच्छा बोलो
    अच्छी प्रस्तुति .........

    ReplyDelete
  11. सुर्ख लबों पर कड़वी बातें
    फबती नहीं, प्रिये ना बोलो
    या तो रंग लबों का बदलो
    या फिर थोड़ा मीठा बोलो ....

    वाह!!!!बहुत सुंदर प्रस्तुति,..प्रभावी सच की राह बताती बेहतरीन रचना,..

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: गजल.....

    ReplyDelete
  12. सुर्ख लबों पर कड़वी बातें

    फबती नहीं, प्रिये ना बोलो
    या तो रंग लबों का बदलो
    या फिर थोड़ा मीठा बोलो


    बहुत सुन्दर ... आभार

    ReplyDelete
  13. बहुत बढिया अरुण भाई एक एक पक्तिं उद्देश्य पूर्ण है|सार्थक उपदेश है|
    हम पाठक ऐसे हि भाव पूर्ण कविता के दीवाने है भाई आंनद आ गया|

    ReplyDelete