Followers

Wednesday, January 12, 2022

गजल : मुफ्त में बँटने लगी खैरात है

 *गजल 2122 2122 212*


जनवरी में हो रही बरसात है

रिन्द कहते हैं अहा! क्या बात है।


श्रीनगर जम्मू सरीखा हर नगर

दिन है कुल्लू-सा मनाली रात है।


गिर रहे ओले टपाटप चार सू

यह बुजुर्गों पर तो वज्राघात है।


वायरस ने भी परेशां कर दिया

त्रासदी की आ गई बारात है।


है चुनावों का समय तू लूट ले

मुफ्त में बँटने लगी खैरात है।


दोस्तों की महफिलें सजने लगीं 

मन थिरकता और पुलकित गात है।


चाय अदरक की 'अरुण' पीते हुए

कह रहे अपनी यही औकात है।


*अरुण कुमार निगम*

Sunday, January 9, 2022

"अवसर मिला भुनाना सीखो"

बेमतलब चिल्लाना सीखो

अवसर मिला भुनाना सीखो।


महँगे-महँगे वस्त्र पहन कर

इत्र लगा, इतराना सीखो।


तिकड़मबाजी बहुत जरूरी

किसको कहाँ फँसाना सीखो।


इसकी टोपी उसके सिर पर

हौले से पहनाना सीखो।


मूल समस्याओं से प्यारे

सबका ध्यान हटाना सीखो।


*अरुण कुमार निगम*