पिता ….
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में
मैं ही जानूँ कब बहती है, यह अन्तस् के सूने वन में।।
पारस हूँ, पाषाण समझ कर
रौंद गए वे स्वर्ण हो गए
उनमें से कुछ तो दुर्योधन
कुछ कुन्ती कुछ कर्ण हो गए।
मैं बस बंशी रहा फूँकता, चारागाहों में निर्जन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में।।
तुम सब अमृत बाँट चुके जब,
मेरे हिस्से बचा हलाहल
तुम भविष्य के पीछे भागे
और बन गया मैं बीता कल।
नील-गगन में तुम्हें उड़ाने, बँधा रहा मैं सूनेपन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में।।
तुम क्या जानो गोद उठा कर
अधरों को मृदुहास दिया था
बिदा किया था डोली में तो
मैंने ही बनवास दिया था।
परम्पराएँ बची रहीं तो याद किया करना तर्पन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में
रचनाकार - अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में
मैं ही जानूँ कब बहती है, यह अन्तस् के सूने वन में।।
पारस हूँ, पाषाण समझ कर
रौंद गए वे स्वर्ण हो गए
उनमें से कुछ तो दुर्योधन
कुछ कुन्ती कुछ कर्ण हो गए।
मैं बस बंशी रहा फूँकता, चारागाहों में निर्जन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में।।
तुम सब अमृत बाँट चुके जब,
मेरे हिस्से बचा हलाहल
तुम भविष्य के पीछे भागे
और बन गया मैं बीता कल।
नील-गगन में तुम्हें उड़ाने, बँधा रहा मैं सूनेपन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में।।
तुम क्या जानो गोद उठा कर
अधरों को मृदुहास दिया था
बिदा किया था डोली में तो
मैंने ही बनवास दिया था।
परम्पराएँ बची रहीं तो याद किया करना तर्पन में
मैं क्या जानूँ गंगा-जमुना, सरस्वती है मेरे मन में
रचनाकार - अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
आज का काला सच।
ReplyDeleteभवनाएं बची नहीं
कर्त्तव्य को कोई समझता नहीं।
सुंदर रचना।
आभार
Deleteबहुत सुंदर गीत
ReplyDeleteआभार
Deleteसुन्दर गीत
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete