Followers

Sunday, May 3, 2015

सिद्धार्थ – गौतम बुद्ध

























मैं सिद्धार्थ शुद्धोधन प्यारा
प्रजावती का राजदुलारा
लुम्बिनी में जन्म हुआ था
कपिलवस्तु था घर हमारा .

गौतम गोत्र शाक्य वंशधारी
क्षत्रीय वर्ण सनातनचारी
जन्मदात्री मेरी महामाया
मौसी गौतमी बनी थी धाया

राज-वैभव कभी रास न आया
याधोधरा भी लागे माया
पिता ने सारे जतन किये थे
मोहपाश में बंध नहीं पाया .

देखा मैंने एक बीमार को
एक अपाहिज वृद्ध लाचार को
मृत देह काठी पर पाया
देख उसे वैराग्य समाया .

-          श्रीमती सपना निगम


Friday, May 1, 2015

1 मई मजदूर दिवस : सपना निगम














 रोजी रोटी की जुगाड़ में -चल पड़े हैं कमाने को
छोटा-बड़ा कोई काम मिले -इन हाथों के पैमाने को
 
हमको खुद पर नाज नहीँ-जीने का है अंदाज यही
जो मिल जाए रूखी-सूखी-पेट की आग बुझाने को
 
कल की फिकर कभी करते नही-बारिश धूप से डरते नही
फुटपाथ पर कटती हैं रातें-अगली अल सुबह जगाने को
 
आँखो में ख्वाब जगाये थे-जब गाँव छोड़कर आये थे
शहरों की भीड़ में खोए ऐसे-मिले धूल धुआँ ही खाने को
 
कहने को घर होता है प्यारा-झुग्गी में होता है गुजारा
हम मेहनतकश मजदूर चले-फिर औरों का घर बनाने को ।


सपना-निगम---------

Tuesday, April 28, 2015

“शब्द गठरिया बाँध" छन्द संग्रह का विमोचन इलाहाबाद में...........





छत्तीसगढ़ अंचल के कवि अरुण निगम की छन्द संग्रह की किताब "शब्द गठरिया बाँध" का विमोचन अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद के सौजन्य से देश के वरिष्ठ गीतकार श्री बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून) की अध्यक्षता में तथा प्रो. राजेंद्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में २२ मार्च २०१५ को सत्य प्रकाश मिश्र सभागार, महात्मा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र इलाहाबाद में संपन्न हुआ. 


समारोह में विशिष्ट अतिथि मशहूर गज़लकार जनाब एहतराम इस्लाम तथा साहित्यकार सौरभ पाण्डेय के साथ ही छिन्दवाड़ा के युवा चित्रकार श्री रोहित रूसिया के अलावा सागर होशियारपुरी, रविनंदन सिंह, नांदल हितैषी, गणेश पाण्डेय, डॉ.कमर आब्दी, डॉ.नईम हासिल, वाकिफ अंसारी , जावेद शोहरत, श्लेष गौतम,फरहान बनारसी, सबा खान, शुभ्रांशु पाण्डेय, अजीत शर्मा आकाश, अजय कुमार जैसे विद्वान साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही. 


इलाहाबाद के प्रसिद्ध गीतकार श्री यश मालवीय ने कार्यक्रम का सफल सञ्चालन किया.