Followers

Sunday, October 2, 2011

यमकीन गज़ल....

गम गलत करने को आखिर
कुछ बहाना चाहिये.
दर्द जब ज्यादा लगे
आँसू बहाना चाहिये.

दोस्त बचपन के मिले
तो रंग जमाना चाहिये.
हाँ ! मगर इस वास्ते
गुजरा जमाना चाहिये.

फायदा ज्यादा नहीं,
आना-दो आना चाहिये.
पर मजा धंधे में अपने
खूब आना चाहिये.

हर जवानी को जरूरी,
एक फसाना चाहिये.
और इसके वास्ते
पंछी फँसाना चाहिये. 
 

अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर,दुर्ग (छतीसगढ़)
विजय नगर,जबलपुर (मध्य प्रदेश)

13 comments:

  1. वाह बहुत सुन्दर प्रयोग यमक अलंकार का ... अद्भुत

    ReplyDelete
  2. क्या बात है...बहुत खूब!!!

    ReplyDelete
  3. 'हर जवानी को जरूरी
    एक फ़साना चाहिए |
    और इसके वास्ते
    पंछी फँसाना चाहिए |'
    ................वाह , क्या कहना ?

    ReplyDelete
  4. क्या बात है अरुण भाई... अलंकारों का प्रयोग बेहतरीन बन पडा हो...
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर ||

    बहुत-बहुत बधाई ||

    ReplyDelete
  6. एक अलग अंदाज .....यमक अलंकार का अदभुद प्रयोग ....

    ReplyDelete
  7. दर्द जब ज्यादा लगे
    आँसू बहाना चाहिये.

    सुन्दर!

    ReplyDelete