221 2122 221 2122
होगा किसान भूखा किस काम की तरक्की
कागज के आँकड़ों में बस नाम की तरक्की।
खलिहान की फसल को तो ले गया महाजन
इस साल फिर हुई है गोदाम की तरक्की।
शहरों पे ध्यान सबका पनपे महानगर नित
हरदम रही उपेक्षित हर ग्राम की तरक्की।
नित भाषणों की खातिर पंडाल मंच सजते
देखी नहीं अभी तक ख़य्याम की तरक्की।
है नेट का जमाना चिट्ठी "अरुण" नदारद
चैटिंग ने खूब कर दी पैगाम की तरक्की।।
अरुण कुमार निगम
आदित्य नगर दुर्ग छत्तीसगढ़